Header Ads

स्कूलबंदी से 80 फीसदी बच्चों के सीखने पर असर

 स्कूलबंदी से 80 फीसदी बच्चों के सीखने पर असर


कोरोना महामारी के दौर में देश में स्कूलों के बंद होने से 14 से 18 वर्ष आयुवर्ग के करीब 80 फीसदी बच्चों के सीखने पर असर पड़ा है। संयुक्त राष्ट्र बा कोष (यूनिसेफ) के एक शोध अध्ययन में यह तथ्य सामने आया है। अध्ययन में कोरोना काल में स्कूलों के बंद होने के दौरान बच्चों में सीखने के असर का आकलन किया गया, जिसमें ज्यादातर अभिभावकों ने माना कि बच्चों ने महामारी से पहले की तुलना में काफी कम सीखा है। अध्ययन में कहा गया है कि कोविड-19 के दौर में ऑनलाइन कक्षाओं से उन बच्चों की पढ़ाई पर ज्यादा असर नहीं पड़ा, जिनके पास स्मार्टफोन रहे लेकिन कम संसाधन वाले बच्चे इस व्यवस्था में पढ़ाई से वंचित रहे । यूनिसेफ के मुताबिक सरकारों के महत्वपूर्ण के प्रयासों के बाद भी इसमें बाधाएं आईं।


समग्र विकास पर असर

यूनिसेफ इंडिया की अध्यक्ष डॉ यास्मीन अली ने कहा कि स्कूल बच्चों के जीवन का केंद्रीय हिस्सा हैं "कोरोना से लंबे समय तक स्कूलबंदी से कई बच्चे सीखने, सामाजिक संपर्क और खेलने के समय से चूक गए हैं जो उनके समग्र विकास और भलाई के लिए आवश्यक हैं।

कोई टिप्पणी नहीं