निलंबित व संबद्ध परिषदीय शिक्षकों का देना होगा ब्योरा, अब तक जिले में 88 शिक्षक हो चुके हैं बर्खास्त
निलंबित व संबद्ध परिषदीय शिक्षकों का देना होगा ब्योरा, अब तक जिले में 88 शिक्षक हो चुके हैं बर्खास्त
गोरखपुर: जिले के परिषदीय स्कूलों में विभिन्न आरोपों में निलंबित व संबद्ध शिक्षकों का शासन ने ब्योरा तलब किया है। इसे बीएसए को निर्धारित प्रारूप पर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को उपलब्ध कराना होगा। परिषद को ब्योरा 13 सितंबर तक उपलब्ध कराना है। जिले में लगभग एक दर्जन शिक्षक निलंबित हैं और बीआरसी या संबंधित स्कूलों से संबद्ध हैं। बीएसए को निलंबित शिक्षकों का जो ब्योरा उपलब्ध कराना है उनमें निलंबित शिक्षकों की संख्या, बहाल की संख्या तथा बहाली के लिए शेष शिक्षकों की संख्या शामिल हैं।
अब तक जिले में 88 शिक्षक हो चुके हैं बर्खास्त
पिछले दो वर्षों में फर्जी अंक पत्र व प्रमाण पत्र के जरिये नौकरी के आरोप में 88 शिक्षकों की बर्खास्तगी हो चुकी है और दो दर्जन से अधिक शिक्षक निलंबित हो चुके हैं। निलंबित शिक्षकों के विरुद्ध संबंधित ब्लाकों के खंड शिक्षाधिकारी द्वारा जांच की जा रही है। बीएसए आरके सिंह ने बताया कि सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने निलंबित व संबद्ध शिक्षकों का ब्योरा मांगा है जिसे तैयार किया जा रहा है। निर्धारित तिथि तक सूचना प्रेषित कर दी जाएगी।
Post a Comment