शिक्षक भर्ती के रिक्त पदों पर मांगी चौथी काउंसिलिंग
शिक्षक भर्ती के रिक्त पदों पर मांगी चौथी काउंसिलिंग
प्रयागराज : 69000 प्राथमिक सहायक अध्यापक भर्ती के तृतीय चरण (6696) की काउंसिलिंग के बाद रिक्त रह गए पदों के लिए अभ्यर्थियों ने चौथी काउंसिलिंग कराए जाने की मांग की है।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को भेजे मांग पत्र में अभ्यर्थियों ने कहा है कि इस भर्ती में तीसरे चरण की काउंसिलिंग के बाद करीब एक हजार पद रिक्त रह गए हैं और न्यूनतम उत्तीर्णाक प्राप्त लगभग 70 हजार अभ्यर्थी प्रतीक्षा सूची में हैं। ऐसे में मांग की है अगली जिला आवंटन सूची जारी कर बेरोजगारों को राहत दी जाए। अभ्यर्थी अमित, नीरज, रवींद्र सिंह, महिमा, खुशबू मिश्र, राम बदन आदि ने कहा है कि चयन के लिए दशमलव के कुछ अंशों से वंचित उच्च गुणांक वाले सभी अभ्यर्थी अगली सूची जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इसके लिए समय-समय पर उन्हें आश्वासन भी दिया गया है।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को भेजे मांग पत्र में अभ्यर्थियों ने कहा है कि इस भर्ती में तीसरे चरण की काउंसिलिंग के बाद करीब एक हजार पद रिक्त रह गए हैं और न्यूनतम उत्तीर्णाक प्राप्त लगभग 70 हजार अभ्यर्थी प्रतीक्षा सूची में हैं। ऐसे में मांग की है अगली जिला आवंटन सूची जारी कर बेरोजगारों को राहत दी जाए। अभ्यर्थी अमित, नीरज, रवींद्र सिंह, महिमा, खुशबू मिश्र, राम बदन आदि ने कहा है कि चयन के लिए दशमलव के कुछ अंशों से वंचित उच्च गुणांक वाले सभी अभ्यर्थी अगली सूची जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इसके लिए समय-समय पर उन्हें आश्वासन भी दिया गया है।
Post a Comment