वार्ता के बाद चयनित अभ्यर्थियों का क्रमिक अनशन हुआ खत्म
वार्ता के बाद चयनित अभ्यर्थियों का क्रमिक अनशन हुआ खत्म
प्रयागराज :- उत्तर माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर टीजीटी 2016 सामाजिक विज्ञान और कला के चयनित अभ्यर्थियों ने मंगलवार को सातवें दिन क्रमिक अनशन खत्म कर दिया। चयन बोर्ड उपसचिव ने अभ्यर्थियों को बताया कि विद्यालय आवंटन के लिए सकारात्मक पहल की जा रही हैं। कुछ विसंगतियां है, जिनकों को दूर करने के बाद विद्यालय आवंटित कर दिए जाएंगे।
चयन बोर्ड की ओर से चयनित अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए अंदर बुलाया गया। वार्ता में उपसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर ने बताया टीजीटी 2016 सामाजिक विज्ञान और कला के के चयनित अभ्यर्थियों के विद्यालय आवंटन के लिए चयन बोर्ड सकरात्मक है। अभी कुछ विसंगतियां उन्हे दूर करने के बाद विद्यालय आवंटन कर दिया जायेगा। इसके बाद अनशन खत्म कर दिया गया। प्रदर्शन में मृत्युंजय सिंह, दीपक सोनकर, पवन कुमार, ललिता सिंह, सुप्रिया, सूर्यमणि गुप्ता, दिलीप कुमार, रमेश वर्मा, संतोष यादव आदि मौजूद रहे।
Post a Comment