Header Ads

रोक दिया विद्यालय का रास्ता, बैरंग लौटे बच्चे:- विद्यालय निर्माण के समय रास्ते का नहीं किया गया था सीमांकन

 रोक दिया विद्यालय का रास्ता, बैरंग लौटे बच्चे:- विद्यालय निर्माण के समय रास्ते का नहीं किया गया था सीमांकन

अतरौलिया (आजमगढ़)। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम आमेपुर निवासी जय प्रकाश, रंजन वर्मा, कुंज बिहारी वर्मा, राम प्रवेश वर्मा, अनिल वर्मा आदि ने गांव के ही जना पुत्र मनरूप से जमीनी विवाद होने के कारण प्राथमिक विद्यालय आमेपुर का रास्ता रोक दिया, जिससे बच्चे पढ़ाई से वंचित होते हुए अपने घर चले गए।


गांव निवासी जय प्रकाश ने बताया कि मेरी जमीन को गांव के ही जनार्दन जबरदस्ती बल पूर्वक कब्जा कर लिया है जिसकी वजह से मेरी जमीन से होकर विद्यालय जा रहे रास्ते को मेरे द्वारा अवरुद्ध किया गया। इस संबंध में जिलाधिकारी व तहसीलदार को 6 सितंबर को प्रार्थना पत्र द्वारा अवगत करा दिया गया था। अनिल वर्मा ने बताया कि विद्यालय के सामने मेरो जमीन है जिसमें विवाद चल रहा है। जमीन के संबंध में उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है। यह विद्यालय 12 वर्ष पहले 2004 में बना था जिसमें मेरी ही जमीन से होकर मानवता बस बच्चे विद्यालय जा रहे थे। विद्यालय निर्माण के समय रास्ते का सीमांकन नहीं किया गया था हम लोगों द्वारा केवल इसलिए रास्ते को अवरुद्ध किया गया है कि जल्द से जल्द विवादित जमीन का सीमांकन कर दिया जाए जिससे कभी विवाद न हो। सीमांकन के बाद हम लोग स्वेच्छा से अपनी जमीन रास्ते के लिए दे देंगे. जिसकी सूचना मीडिया कर्मियों द्वारा उप जिलाधिकारी को दी गयी। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह को मौके पर भेजा। नायब तहसीलदार ने पहुंच कर मामले को तत्काल निस्तारण कराते हुए विद्यालय खुलवा कर पुनः पठन-पाठन शुरू कराया।

कोई टिप्पणी नहीं