न हस्तपुस्तिका न सारिणी, बीएसए को सौंपा ज्ञापन
न हस्तपुस्तिका न सारिणी, बीएसए को सौंपा ज्ञापन
अलीगढ़ । बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षकों को शिक्षक डायरी, शैक्षिक कैलेंडर, हस्तपुस्तिकाएं, अभ्यास पुस्तिकाएं, समय सारिणी आदि न दिए जाने के विरोध में शिक्षकों ने सोमवार को बीएसए को ज्ञापन सौंपा। कहा कि
मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को प्राप्त करने में शिक्षक असहाय हैं। जब तक उनको उक्त जरूरी प्रिंट सामग्री उपलब्ध नहीं होगी तब तक लक्ष्य कैसे प्राप्त किया जा सकेगा? उत्तरप्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा. प्रशांत शर्मा ने मांग की कि डीबीटी योजना के तहत विद्यार्थियों का डेटा फीड करने का कार्य शिक्षकों से न कराया जाए। इस संबंध में राज्य शिक्षामंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। बीएसए सत्येंद्र कुमार ढाका से मांग की कि किसी भी शिक्षक से स्पष्टीकरण लेने के बाद ही उस पर कार्रवाई की जाए। उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया जाए। इससे शिक्षकों का मनोबल बढ़ेगा। इस दौरान महामंत्री इंद्रजीत सिंह, कोषाध्यक्ष विश्वनाथ आदि मौजूद रहे।
Post a Comment