ई-पाठशाला में प्रदेश में प्रयागराज रहा अव्वल
ई-पाठशाला में प्रदेश में प्रयागराज रहा अव्वल
कोरोना महामारी के दौरान परिषदीय विद्यालय बंद होने के कारण शुरू ई पाठशाला में अगस्त महीने में प्रयागराज कुल 25059 एंड्रॉइड फोन पर प्रेरणा लक्ष्य एप डाऊनलोड किया गया, जिससे लाखों बच्चे रोज लाभान्वित हो रहे हैं । 17982 एप डाउनलोड के साथ वाराणसी दूसरे और 17594 डाउनलोडिंग के साथ जौनपुर तीसरे स्थान पर है।
मिशन प्रेरणा के स्टेट रिसोर्स ग्रुप (एसआरजी ) सदस्य सुनील तिवारी ने बताया कि राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान लखनऊ के गुणवत्ता प्रकोष्ठ के सहयोग से बच्चों के आकलन के लिए प्रेरणा लक्ष्य एप बनाया गया है। जिसे शिक्षकों के माध्यम से अभिभावकों के मोबाइल पर डाउनलोड कराकर बच्चों का आकलन करना सिखाया गया।
जिन अभिभावकों के पास एंड्राइड फोन नहीं है, उनके बच्चों को ई पाठशाला से जोड़ने के लिए कुछ लोगों को प्रेरणा साथी बनाया गया और उनके फोन पर प्रेरणा लक्ष्य एप डाउनलोड कराया गया।
Post a Comment