Header Ads

मिशन शारदा से शिक्षित किए जाएंगे स्कूल नहीं जाने वाले बच्चे

 मिशन शारदा से शिक्षित किए जाएंगे स्कूल नहीं जाने वाले बच्चे

प्रतापगढ़। सब पढ़ें, सब बढ़े के तहत अब सरकार आउट ऑफ स्कूल बच्चों को शारदा अभियान चलाकर शिक्षित करेगी। जिले में लगभग दो हजार बच्चे ऐसे हैं, जो स्कूल नहीं जा रहे हैं। ब्लॉकवार उनकी सूची तैयार कर ली गई है। अब उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा।


अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत समय-समय पर सरकार नई योजनाएं लाकर बच्चों को शिक्षित कर रही है। इसी क्रम में मिशन शारदा की शुरुआत की गई है। । शैक्षणिक सत्र 2021-22 में छह से 14 वर्ष आयु के आउट ऑफ स्कूल बच्चे चिह्नित किए जा रहे हैं। स्कूल में शिक्षकों को बच्चों का पंजीकरण, विद्यालय में आयु संगत कक्षा
में नामांकन, उपलब्धि स्तर के अनुसार विशेष प्रशिक्षण, बच्चों का ठहराव, कक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का काम इसके तहत किया जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने इसकी कवायद शुरू कर दी है। मिशन में वह बच्चे शामिल किए जाएंगे जो आउट ऑफ स्कूल हैं या फिर दाखिले के बाद बिना सूचना के 45 दिन व उससे अधिक समय से लगातार अनुपस्थित रहे हों। जिले में ब्लॉकवार ऐसे बच्चों को चिह्नित किया जा रहा है। एबीएसए संडवाचंद्रिका रेफत मलिक ने बताया कि ऐसे ने बच्चों की सूची तैयार कर ली गई है।

कोई टिप्पणी नहीं