Header Ads

शताब्दी वर्ष, मनाएगा यूपी बोर्ड, गाएगा गौरव गान

 शताब्दी वर्ष, मनाएगा यूपी बोर्ड, गाएगा गौरव गान

प्रयागराज : माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) शताब्दी वर्ष मनाने की तैयारी में है। इसमें सफलता के शिखर पर सुशोभित पुरा छात्रों के माध्यम से बोर्ड अपनी उपलब्धियों का यशोगान करेगा।


आयोजन को लेकर अभी तिथि तय नहीं हुई है, लेकिन बोर्ड में तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं। जिला विद्यालय निरीक्षकों से ऐसे पुरा छात्रों का विवरण जुटाया जा रहा है, जिन्होंने किसी भी क्षेत्र में देश व प्रदेश के लिए उल्लेखनीय योगदान किया हो। माध्यमिक शिक्षा परिषद एक अप्रैल 1922 से लागू जरूर हुआ, लेकिन इसका एक्ट 2021 में बना। इस तरह 2021 में यूपी बोर्ड के सौ वर्ष पूरे हो रहे हैं। परिषद इसे यादगार बनाने की तैयारी में है। तिथि अभी स्पष्ट नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं