Header Ads

शिक्षकों को प्रदर्शन करना पड़ा महंगा, कटेगा एक दिन का वेतन

 शिक्षकों को प्रदर्शन करना पड़ा महंगा, कटेगा एक दिन का वेतन

फरुखाबाद : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) के बैनर तले बीते दिनों धरना-प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने इनका एक दिन का वेतन काटने की तैयारी शुरू


कर दी है। आठ सितंबर को माध्यमिक विद्यालयों में दो पालियों में चलने वाली कक्षाओं के विरोध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया था। 20 सितंबर को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किए जाने का भी निर्णय लिया गया था। डीआइओएस ने इन शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. आदर्श त्रिपाठी ने बताया कि शिक्षकों ने ड्यूटी के समय धरना-प्रदर्शन किया है, जो ठीक नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं