आज से प्राथमिक स्कूलों में दो पालियों में पढ़ाई
आज से प्राथमिक स्कूलों में दो पालियों में पढ़ाई
लखनऊ : एक लाख से अधिक प्राथमिक विद्यालयों में बुधवार से पढ़ाई शुरू होगी। जिन स्कूलों में छात्र संख्या अधिक है, वहां दो पालियों में सुबह आठ से 11 व 11:30 से 2:30 बजे तक कक्षाएं चलेंगी। कक्षा में छात्रों को छह फीट की दूरी पर बैठाया जाएगा। छात्र-छात्रओं की उपस्थिति से पहले अभिभावकों की सहमति लेना अनिवार्य है।
स्कूलों में साफ-सफाई व हाथ धोने की व्यवस्था की गई है। शिक्षक, अभिभावक व प्रबंध समिति सदस्यों को शामिल कर कोविड टास्क फोर्स समिति भी गठित हुई है। शारीरिक दूरी का अनुपालन और मास्क पहनना अनिवार्य है। स्कूल में समारोह नहीं होंगे। प्रार्थना सभा भी अलग-अलग कक्षाओं में हो सकती है। विद्यार्थी परिवार की सहमति से घर पर पढ़ना चाहता है तो अनुमति दी जाएगी। शिक्षकों व छात्रों के नियमित स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था करनी होगी।
Post a Comment