अपने ब्लॉक एवं गांव में तैनात कर्मचारियों का होगा तबादला, जनप्रतिनिधियों ने पात्रों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के दिए निर्देश
अपने ब्लॉक एवं गांव में तैनात कर्मचारियों का होगा तबादला, जनप्रतिनिधियों ने पात्रों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के दिए निर्देश
प्रयागराज । कर्मचारी अब अपने ही ब्लॉक एवं गांव में नौकरी नहीं कर पाएंगे। ऐसे कर्मचारियों का तबाला किया जाएगा। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की सोमवार को हुई बैठक में सांसदों की शिकायत के बाद डीएम ने यह आदेश दिया।
डीएम संजय खत्री ने कहा कि किसी भी कर्मचारी की अपने ही ब्लॉक में तैनाती नहीं होनी चाहिए। ऐसे कर्मचारियों की तबादला सुनिश्चित किया जाए। सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में अलग-अलग विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में कौशल विकास की जमीन पर अवैध कब्जा का मुद्दा उठा। इस पर डीएम ने एसडीएम को तलब किया और कार्रवाई के निर्देश दिए। सांसदों ने मनरेगा जॉब कार्ड से संबंधित शिकायतों के निस्तारण की बात कही। सांसदों ने प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों की सूची मांगी। अफसरों ने कहा कि दिसंबर तक सभी सड़कें बन जाएंगी। सांसदों ने समाज कल्याण विभाग की पेंशन योजना का लाभ सभी पात्रों तक पहुंचाने के लिए कैंप लगाने के निर्देश दिए। बैठक में प्राथमिक विद्यालयों में चोरी का मुद्दा भी उठा। ऐसे मामलों में 15 दिनों के भीतर एफआईआर लिखाकर कार्रवाई की बात कही गई। सासंदों ने डूडा, आवास, मच्छर जनित बीमारियों से बचाव, गोल्डेन कार्ड आदि योजनाओं की भी समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।
Post a Comment