Header Ads

शिक्षकों, बच्चों के मास्क नहीं पहनने पर दें स्कूल को नोटिस

 शिक्षकों, बच्चों के मास्क नहीं पहनने पर दें स्कूल को नोटिस

शिक्षकों, बच्चों के मास्क नहीं पहनने पर दें स्कूल को नोटिस
सादाबाद। जिलाधिकारी

(डीएम) रमेश रंजन ने मंगलवार को तहसील के सभाकक्ष में संचारी रोग से बचाव के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। डीएम ने कहा कि जिन गांवों में वायरल बुखार, डेंगू और मलेरिया से पीड़ित व्यक्ति पाए जाते हैं तो ऐसे गांवों में जाकर सर्वे कर डेटा एकत्रित करें। गांवों के अंदर साफ-सफाई तथा जल भराव की समस्या का निदान करायें। गांवों के अन्दर बनी नालियों में कीटनाशक दवाईयां का
छिड़काव कराया जाना सुनिश्चित करें।उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन स्कूलों में झाड़ियां और जलभराव की समस्या है तो वहां सफाई तथा जलनिकासी की व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित करें। स्कूलों के अंदर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। जलभराव किसी दशा में न होने पाए। जिला पंचायत राज अधिकारी से समन्वय करते हुए स्कूलों के अंदर सफाई कराएं। जिन विद्यालयों में छात्र-छात्राएं एवं अध्यापक मास्क लगाकर नहीं आ रहे हैं तो ऐसे स्कूलों को नोटिस जारी किए जाएं। डीएम ने परियोजना निदेशक को मुख्य चिकित्साधिकारी से समन्वय करते हुए डेटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। संवाद

कोई टिप्पणी नहीं