Header Ads

प्रधानाध्यापक एक छात्र के अंगूठा तोड़ने व सहा. अध्यापक राशन बेचने का आरोप में ससपेंड

 प्रधानाध्यापक एक छात्र के अंगूठा तोड़ने व सहा. अध्यापक राशन बेचने का आरोप में ससपेंड

प्रयागराज। जिले में कौंधियारा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय करमा का विवादों से पीछा नहीं छूट रहा है। एक छात्र का अंगूठा तोड़ने समेत कई अन्य आरोपों में प्रधानाध्यापक के निलंबन के बाद सहायक अध्यापक मोहम्मद इमरान पर कार्रवाई हुई| बीएसए ने उन्हें निलंबित कर दिया है।






इस मामले की जांच खंड शि क्षा अधिकारी चाका कैलाश सिंह को सौंपी गई है। निलंबन अवधि में सहायक अध्यापक मोहम्मद इमरान प्राथमिक विद्यालय खोंचा, कोरांव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। सहायक अध्यापक पर बच्चों के एमडीएम खाद्यान्न को कोटेदार से मिलकर बेचने का आरोप था।

करमा प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक मोहम्मद इमरान को बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने जांच अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी करछना की रिपोर्ट पर निलंबित किया है। गौरतलब दो दिन पहले निलंबित प्रधानाध्यापक ने इस शिक्षक की शिकायत उच्च अफसरों से की थी। संवाद

कोई टिप्पणी नहीं