Header Ads

टीजीटी परीक्षा में गड़बड़ी की राज्यपाल से शिकायत

 टीजीटी परीक्षा में गड़बड़ी की राज्यपाल से शिकायत

प्रयागराज: रिक्त पदों को भरने व रोजगार मिलने तक गरिमापूर्ण रोजगार की मांग को लेकर धरना दे रहे युवा मंच ने अब राजभवन का दरवाजा खटखटाया है। राज्यपाल को ईमेल व ट्वीट के माध्यम से भेजे पत्र में टीजीटी-2021 की


परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए पूरे विवरण का उल्लेख किया गया है। मांग की गई है कि इसमें हस्तक्षेप कर सरकार को समयबद्ध सीबीआई जांच कराने, पुनर्परीक्षा व दोषियों को कठोर सजा दिलाने के लिए निर्देशित किया जाए। इसके अलावा 11 सितंबर को राष्ट्रपति और राज्यपाल के प्रयागराज आगमन को देखते हुए आंदोलन को वृहद रूप देने की तैयारी की गई है। सिविल लाइंस स्थित धरना स्थल पर युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह ने मंगलवार को कहा कि 11 सितंबर को राज्यपाल के शहर आगमन पर प्रदेश भर के टीजीटी अभ्यर्थी सीबीआई जांच की मांग को लेकर गुहार लगाएंगे। उन्होंने बताया है कि आल इंडिया लायर्स यूनियन की इलाहाबाद हाईकोर्ट ईकाई ने युवा मंच की अगुवाई में जारी रोजगार आंदोलन का समर्थन किया है। ईकाई सचिव व हाईकोर्ट के अधिवक्ता आशुतोष तिवारी ने इस आशय का समर्थन पत्र संगठन को भेजा है। राम बहादुर पटेल, करन सिंह, धर्म राज आदि शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं