तय की गई नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की रूपरेखा
तय की गई नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की रूपरेखा
प्रयागराज : भारतीय शिक्षा समिति पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर से संचालित शिशु एवं विद्या मंदिरों के प्रधानाचार्यों की तीन दिवसीय कार्यशाला ज्वाला देवी इंटर कालेज में आयोजित की गई। इसमें नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की
रूपरेखा तय की गई। बताया गया कि विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ व्यावहारिक ज्ञान व किसी विधा में पारंगत बनाने के लिए प्रयास किया जाएगा। यह कौशल विद्यार्थी को रोजगार के लिए भी सहयोग देगा। इस मौके पर काशी क्षेत्र से आए प्रधानाचार्यों का भी सम्मान किया गया। रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय को क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद्र, प्रांतीय संगठन मंत्री डा. राम मनोहर, प्रदेश निरीक्षक रामजी सिंह, क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख विजय उपाध्याय व डा. रघुराज सिंह ने सम्मानित किया। इस मौके पर संगीताचार्य मनोज गुप्ता, ऋचा गोस्वामी, आचार्य रमेश चंद्र मिश्रा रहे।
Post a Comment