Header Ads

बच्चों की प्राथमिक शिक्षा अच्छी होनी चाहिए : आनंदी

 बच्चों की प्राथमिक शिक्षा अच्छी होनी चाहिए : आनंदी



कासगंज। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि बच्चों की प्राथमिक शिक्षा मजबूत होनी चाहिए। उसी के आधार पर उनका भविष्य निर्भर करता है। कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कृषकों की आय बढ़ाने के लिए कृषि उत्पादों के रखरखाव हेतु योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिसका किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। सरकारी योजनाओं का किसान लाभ उठाएं और आगे बढ़ने का प्रयास करें। अपने मन से पिछड़ेपन की भावना निकाल दें। केंद्र व राज्य सरकार आपके साथ है। राज्यपाल बुधवार को कलक्ट्रेट के रुद्राक्ष सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा कर रहीं थीं। उन्होंने टीबी रोग से ग्रसित बच्चों की जानकारी ली और सांसद, विधायक एवं डिग्री कॉलेज के प्राचार्यों से आह्वान किया कि वे टीबी से ग्रसित बच्चों को गोद लें। यह प्रक्रिया जनपद को टीबी मुक्त करने तक लागू रखें। टीबी की बीमारी नन्हे-मुन्ने बच्चों के जीवन को बर्बाद कर देती है। ऐसे बच्चों के लिए सरकार द्वारा प्रतिमाह पांच सौ रुपये दिए जाते हैं, इनका सदुपयोग हो।

कोई टिप्पणी नहीं