शिक्षा विभाग में निदेशकों का टोटा
शिक्षा विभाग में निदेशकों का टोटा
राज्य मुख्यालय शिक्षा विभाग में पात्र अधिकारी होने के बावजूद निदेशकों का टोटा है। यहां निदेशक के चार पद हैं लेकिन चार में से दो पद खाली हैं जबकि एक पद पर सेवाविस्तार और एक पद पर कार्यवाहक निदेशक से काम चलाया जा रहा है ।
विभाग ने एक अधिकारी की निदेशक के पद पर डीपीसी कर मुख्यमंत्री कार्यालय अनुमति के लिए भेजी तो वहां से इस पर आपत्ति की गई है । बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह को एक वर्ष का सेवा विस्तार मिला है। वहीं एससीईआरटी, साक्षरता, माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रभारियों के भरोसे हैं। विभाग में लगभग आधा दर्जन अधिकारी निदेशक के पद के पात्र हैं।
Post a Comment