Header Ads

प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के बाद अब माध्यमिक इंटर कालेज में भी अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई

 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के बाद अब माध्यमिक इंटर कालेज में भी अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई

लखनऊ : नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भले ही प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में दिए जाने का निर्देश है। प्रदेश में बड़ी संख्या में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल अंग्रेजी माध्यम से संचालित हो रहे हैं और अब राजकीय इंटर कालेजों को भी अंग्रेजी माध्यम से संचालित करने की तैयारी है। माध्यमिक शिक्षा विभाग पहले से चल रहे अंग्रेजी माध्यम उच्च प्राथमिक स्कूलों के पास के कालेजों को अंग्रेजी माध्यम चलाएगा।


अपर शिक्षा निदेशक राजकीय अंजना गोयल ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को उच्च प्राथमिक स्कूलों की सूची भेजी है। इसमें कहा गया है कि इन स्कूलों के नजदीक के माध्यमिक स्तर के स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम किया जाना पहले से प्रस्तावित है। ऐसे स्कूलों की रिपोर्ट एक हफ्ते में भेजी जाए। उन्होंने संभावित स्कूलों को चिह्नित करते हुए उनका नाम, स्कूल में कार्यरत अंग्रेजी से पढ़ाने की योग्यता रखने वाले शैक्षिक स्टाफ की स्थिति भी बताई जाए।

कोई टिप्पणी नहीं