कुर्सी पर सोते हुए कथित प्रधानाध्यापक की फोटो वायरल, जानिए खबर के पीछे का सच
कुर्सी पर सोते हुए कथित प्रधानाध्यापक की फोटो वायरल, जानिए खबर के पीछे का सच
चंदौली: नगर/धानापुर: ब्लॉक के एक विद्यालय में कुर्सी पर सोए एक व्यक्ति की फोटो सोमवार को खूब वायरल हुई। सोशल मीडिया पर उक्त व्यक्ति को प्रभारी प्रधानाध्यापक बताया गया। वायरल फोटो को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही।
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो को और अखबारों के अनुसार सोमवार को कम अपोजिट विद्यालय में कोविड- टीकाकरण का कैंप लगा था इस दौरान एक ग्रामीण ने देखा कि स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक टेबल पर पैर फैला कर सो रहे हैं। उसने मास्टर साहब की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दी जो वायरल हो गई।
खंड शिक्षा अधिकारी राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि मेरे संज्ञान में अभी तक यह मामला नहीं आया है। ऐसा है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वही जब इस संदर्भ में प्रधानाध्यापक से बात की गई तो उन्होंने ऐसा होने से इनकार किया
Post a Comment