स्कूलों में कन्वर्जन कास्ट वितरण में खामियों पर चेतावनी दी
स्कूलों में कन्वर्जन कास्ट वितरण में खामियों पर चेतावनी दी
प्रतापगढ़। राज्य परियोजना लखनऊ से मध्याह्न भोजना योजना के उपनिदेशक उदय भान सिंह ने कन्वर्जन कास्ट व खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी मिलने पर फटकार लगाई। परिसर में गंदगी और शिक्षकों के रवैए से बेहद नाराज दिखे।
शुक्रवार सुबह मध्याह्न भोजन प्राधिकरण लखनऊ के उपनिदेशक उदय भान सिंह जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने एमडीएम से जुड़े अभिलेखों को खंगाला। इसके बाद वह लालगंज के प्राथमिक विद्यालय पूरेबोधी पहुंचे। यहां परिसर में गंदगी और उगी घास देख प्रधानाध्यापक को फटकार लगाई। इसके बाद एमडीएम में राशन वितरण और कन्वर्जन कास्ट की रिसीविंग देखने लगे। बताया जाता है कि कई बच्चों की रिसीविंग न होने पर उन्होंने प्रधानाध्यापक को चेतावनी जारी की । इसके बाद वह रायपुर तिंयाई, खजुरी स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां के बाद वह बीआरसी लक्ष्मणपुर पहुंचे। प्रभारी बीएसए सुधीर सिंह टीम के साथ उनका
इंतजार कर रहे थे।
इंतजार कर रहे थे।
Post a Comment