गैरहाजिर रहने पर दो शिक्षकों का वेतन बीएसए ने रोका
गैरहाजिर रहने पर दो शिक्षकों का वेतन बीएसए ने रोका
बलरामपुर। एक माह से बिना सूचना स्कूल से अनुपस्थित रहना दो शिक्षक व एक शिक्षामित्र को भारी पड़ गया। बीएसए ने इनका तत्काल अग्रिम आदेश तक येतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। मामला शिक्षा क्षेत्र तुलसीपुर के कंपोजिट विद्यालय रामगढ़ मैटहवा का है।
यहां तैनात सहायक शिक्षक शुभम श्रीवास्तव एवं वर्षा श्रीवास्तव की शिकायत ग्राम प्रधान तुलाराम ने की थी। कहा था कि कम्पोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक शुभम एवं वर्षा बिना किसी सूचना के छह अगस्त से लगातार अनुपस्थित हैं। वही शिक्षामित्र चंद्रावती भी 18 अगस्त से लगातार विद्यालय नहीं आ रही हैं। बेसिक शिक्षाधिकारी डा. रामचंद्र ने दोनों शिक्षकों का वेतन एवं शिक्षामित्र का मानदेय अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। साथ ही उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। कहा है कि संतोषजनक स्पष्टीकरण न मिलने पर विभागीय विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment