Pilibhit:- परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों, अनुदेशकों व शिक्षामित्रों द्वारा प्रधानाध्यापक के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने पर बीएसए ने की बड़ी कार्यवाही, इ० प्रधानाध्यापिका निलंबित, देखें
Pilibhit:- परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों, अनुदेशकों व शिक्षामित्रों द्वारा प्रधानाध्यापक के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने पर बीएसए ने की बड़ी कार्यवाही, इ० प्रधानाध्यापिका निलंबित, देखें
पीलीभीत:-
कम्पोजिट विद्यालय चुर्रा सकतपुर विकासखंड बीसलपुर विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका श्रीमती माया गंगवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर बीआरसी बीसलपुर से संबद्ध कर दिया गया है। इसके साथ ही सहायक अध्यापकों का अनुदेशक व शिक्षामित्रों पर हुई कार्रवाई का विवरण नीचे दिया गया है।
सहायक अध्यापकों पर हुई यह कार्यवाही
खंड शिक्षा अधिकारी बीसलपुर ने अपने पत्र द्वारा 22 दिनांक 07-09-2021 द्वारा अवगत कराया गया है कि विभाग को सूचना दिये बगैर दिनांक 03-09-2021 को कम्पोजिट विद्यालय चुरा सकतपुर विकास खंड बीसलपुर में विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध धरना प्रदेशन किया गया, जिसमें विद्यालय की सहायक अध्यापक मृदुला गंगवार, मुक्ता शर्मा एवं मोहम्मद गुलफाम सम्मिलित हुये। संबंधितों के इस कृत्य से विभाग की छवि धूमिल हुयी है, जिसके कारण खंड शिक्षा अधिकारी बीसलपुर की आख्या एवं संस्तुति के आधार पर मृदुला गंगवार, मुक्ता शर्मा एवं मोहम्मद गुलफाम स0अ0 कम्पोजिट विद्यालय चुर्ससकतपुर की एक बेतनवृद्धि अवरूद्ध की जाती है।
अनुदेशकों व शिक्षामित्रों पर हुई यह कार्यवाही
खण्ड शिक्षा अधिकारी बीसलपुर ने पत्र के द्वारा अवगत कराया है कि दिनांक 03-09-2021 को कम्पोजिट विद्यालय चुरा सकतपुर विकासखंड बीसलपुर में विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध विभाग को सूचना दिये बगैर धरने प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय की अनुदेशक शीतल गंगवार राजीव कुमार तथा शिक्षा मित्र सुरजीत कौर एवं ललिता शर्मा भी सम्मिलित हुयी, जिसके कारण खंड शिक्षा अधिकारी बीसलपुर द्वारा संबंधितों का दिनांक 03-09-2021 का मानदेय अवरुद्ध करने की संस्तुति की है। खन्द शिक्षा अधिकारी बीसलपुर द्वारा की संस्तुति एवं आख्या के आधार पर शीतल कुमार एवं राजीव गंगवार अनुदेशक तथा सुरजीत कौर एवं ललिता शर्मा शिक्षामित्र कम्पोजिट विद्यालय चुरोसकतपुर विकास खंड बीसलपुर का दिनांक 03-09-2021(एक दिन) का मानदेय अवरुद्ध किया जाता है।
Post a Comment