Header Ads

TGT: कालेज आवंटन के लिए चयनितों का आज से सत्याग्रह

 TGT: कालेज आवंटन के लिए चयनितों का आज से सत्याग्रह

प्रयागराज : वर्ष 2016 की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) भर्ती उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अब तक पूरी नहीं कर पाया है। कला और सामाजिक विज्ञान विषय के चयनित अभ्यर्थी अभी नियुक्ति पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। चयन बोर्ड कालेज आवंटन के लिए उन्हें आश्वासन तो देता है, लेकिन वह पूरा नहीं हो रहा है।


ऐसे में करीब डेढ़ हजार चयनित अभ्यर्थियों ने तय किया है कि वह अब आश्वासन पर नहीं मानेंगे। वह चयन बोर्ड कार्यालय के बाहर बुधवार से सत्याग्रह करेंगे। इसके लिए मंगलवार को तेलियरगंज, अपट्रान चौराहा पर नुक्कड़ सभा कर आंदोलन के लिए सत्याग्रह समिति का गठन किया। चयनित प्रतियोगी एवं सत्याग्रह समिति के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह व महामंत्री रामकृष्ण शुक्ल ने बताया कि टीजीटी सामाजिक विज्ञान और कला विषय का परिणाम जुलाई में घोषित किया गया, लेकिन एक माह दस दिन बाद भी कालेज आवंटित नहीं किया गया। चयन बोर्ड के उप सचिव ने जल्द कालेज आवंटन का भरोसा तो दिया, लेकिन कालेज आवंटित नहीं किया गया। सत्याग्रह समिति ने चयन बोर्ड के सचिव को पत्र लिखकर मांग की है कि चयनितों को जल्द कालेज आवंटित किया जाए और जिले में पैनल भेजा जाए। इसके साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि कालेज आवंटित न किए जाने पर सभी चयनित अभ्यर्थी एक सितंबर से चयन बोर्ड कार्यालय के बाहर सत्याग्रह शुरू करेंगे, जो कालेज आवंटन के बाद ही खत्म किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं