Header Ads

मिशन प्रेरणा टीम लखनऊ ने 06 विद्यालयों में शिक्षकों को पढ़ाई को जांचा

 मिशन प्रेरणा टीम लखनऊ ने 06 विद्यालयों में शिक्षकों को पढ़ाई को जांचा

कन्नौज। लखनऊ से आई मिशन प्रेरणा टीम ने छह विद्यालयों में शिक्षकों को पढ़ाते हुए जांचा पढ़ाने के तरीकों की गहराई से जानकारी ली गई. शिक्षकों से अभिलेखों के रखरखाव और प्रेरणा तालिका की भी जानकारी ली।



मिशन प्रेरणा टीम में शामिल तन्वी शर्मा, नमन गुप्ता की तीन सदस्यीय टीम सोमवार को लखनऊ से जिले में पहुंची। टीम ने प्राथमिक विद्यालय दंदौरा खुर्द, कंपोजिट विद्यालय रामपुर मुढ़ेरी, प्राथमिक विद्यालय सड्डुआपुर, कंपोजिट विद्यालय जसोदा, जलालाबाद व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय अनौगी का निरीक्षण किया। शिक्षक डायरी देखी गई। शिक्षकों से ऑनलाइन प्रशिक्षण, शिक्षक संकुल मीटिंग, बीआरसी पर होने वाली मीटिंग से संबंधित जानकारी ली। शिक्षकों से व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर आने वाली शिक्षण सामग्री के बारे में पूछा गया। टीम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में भोजन को चखा।

कोई टिप्पणी नहीं