सैनिक स्कूलों के साथ संबद्ध होंगे 100 स्कूल
सैनिक स्कूलों के साथ संबद्ध होंगे 100 स्कूल
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 100 स्कूलों को सैनिक स्कूल सोसायटी से संबद्ध कर चलाने की मंजूरी प्रदान कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इन स्कूलों में भी सैनिक स्कूलों की भांति शिक्षा प्रदान की जाएगी, जिससे देश के लिए योग्य सैन्य अफसर तैयार कर किए जा सकेंगे।
देश में अभी 33 सैनिक स्कूल संचालित हैं लेकिन लगातार और स्कूल खोले जाने की मांग चल रही है। इसके मद्देनजर कुछ समय पूर्व सरकार ने ऐलान किया था कि सरकारी, निजी और गैर सरकारी संगठनों द्वारा संचालित स्कूलों में से 100 स्कूलों का चयन कर उन्हें सैनिक स्कूल सोसायटी से संबद्ध किया जाएगा। इसी कड़ी में कैबिनेट ने प्रस्ताव को मंजूरी दी है। केंद्र ने कहा इन स्कूलों के 2022-23 सत्र से शुरू होने की संभावना है तथा इनमें कक्षा छह में 5000 छात्रों को प्रवेश का मौका मिलेगा।
Post a Comment