शासन ने भेजी कंपोजिट ग्रांट, चमकेंगे स्कूल, 10 फीसदी हिस्सा स्वच्छता पर होगा खर्च
शासन ने भेजी कंपोजिट ग्रांट, चमकेंगे स्कूल, 10 फीसदी हिस्सा स्वच्छता पर होगा खर्च
फर्रुखाबाद। समग्र शिक्षा के अंतर्गत वर्ष 2021- 2022 में परिषदीय स्कूलों के लिए 5.66 करोड़ की कंपोजिट ग्रांट जिले में भेज दी गई है। कंपोजिट ग्रांट से स्कूलों में रंगाई पुताई, अलमारी की खरीद व मरम्मत के काम कराए जाएंगे। ग्रांट का दस फीसदी हिस्सा स्वच्छता अभियान में खर्च किया जाएगा। इसके अलावा बिजली के उपकरणों
की खरीद व कक्ष में टाइल लगवाने का काम भी किया जाएगा। जिन स्कूलों में एक हजार बच्चे हैं वहां एक लाख रुपये की ग्रांट दी जाएगी। जहां एक से तीस बच्चे ही हैं, उन स्कूलों में दस हजार रुपये भेजे जाएंगे। जनपद में 15 76 परिषदीय स्कूलों में डीएम के आदेेश पर अनुश्रवण समिति निरीक्षण कर खर्च की गई ग्रांट का निरीक्षण कर लेखा जोखा
Post a Comment