Header Ads

एडी बेसिक के औचक निरीक्षण में शिक्षक मिले अनुपस्थित व कई स्कूलों में 12 बजे लटका मिला ताला

 एडी बेसिक के औचक निरीक्षण में शिक्षक मिले अनुपस्थित व कई स्कूलों में 12 बजे लटका मिला ताला

बस्ती। सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा सत्य प्रकाश त्रिपाठी व मंडलीय समन्वयक एमडीएम मिथिलेश श्रीवास्तव ने बस्ती व संतकबीरनगर के दो-दो ब्लॉकों के स्कूलों का निरीक्षण किया। यहां कई शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इसके अलावा कई विद्यालयों पर 12 बजे ताला लटका पाया गया। सभी को एडी बेसिक ने चेतावनी दी।

बस्ती ब्लॉक के कुदरहा, बनकटी व संतकबीरनगर के पौली एवं हैसर के विद्यालयों का निरीक्षण हुआ। प्राथमिक विद्यालय धौरुखोर बनकटी प्राथमिक विद्यालय तेंनुआ, उच्च प्राथमिक विद्यालय चौबाह, प्राथमिक विद्यालय हथियाव कला, उच्चप्राथमिक विद्यालय हथियाव कला प्राथमिक विद्यालय जिभियांव कला अनुपस्थित पाए गए। इसके अलावा इस्माइलपुर 12 बजे बंद पाया गया। संतकबीरनगर में पौली ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय रामपुर, बारह कोनी, प्राथमिक विद्यालय दीपपुर पश्चिमी प्राथमिक विद्यालय अमोली, प्राथमिक विद्यालय मुथाई का निरीक्षण में कई शिक्षक कुदरहा के प्राथमिक विद्यालय

टिकुइया प्राथमिक विद्यालय पिपरपाती एवं प्राथमिक विद्यालय के साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हैंसर का निरीक्षण किया गया। यहां भी कई शिक्षक अनुपस्थित मिले। इसके अलावा अन्य कमियां पाई गई।


एडी बेसिक ने संबंधित को सचेत किया। निर्देशित दिया कि कमियों को तत्काल दूर कराया जाए एवं भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न हो। निरीक्षण के समय छात्रों को बेसिक शिक्षा की विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ डीबीटी के माध्यम से दिए जाने के लिए डीबीटी के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाने कायाकल्प के अपूर्ण कार्यों को अभियान चलाकर पूर्ण कराए जाने के लिए उन्होंने निर्देशित किया।

कोई टिप्पणी नहीं