प्रार्थना के पांचांग में 134 परिषदीय विद्यालय रहे अव्वल
प्रार्थना के पांचांग में 134 परिषदीय विद्यालय रहे अव्वल
फतेहपुर: छात्र-छात्राओं में समझ, अनुशासन, आत्मविश्वास एवं प्रतिस्पर्धा की भवना विकसित करने के उद्देश्य से बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सभी परिषदीय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में बीते 25 अक्टूबर से प्रार्थना का पांचांग लागू किया गया है। जिसके पहले सप्ताह की गतिविधियों का पर्यवेक्षण करने के लिए नामित नोडल अधिकारी विद्यालय पहुंचे। जिसमें जिले के सर्वाधिक अंक पाने वाले 134 स्कूलों को चयनित किया गया।
डीएम अपूर्वा दुबे के निर्देश पर नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल के तत्वाधान में पांच सप्ताह का प्रार्थना का पंचाग कार्यक्रम का किया जा रहा है। पूरे सप्ताह की गतिविधियों का पर्यवेक्षण करने के लिए नोडल अधिकारी सीडीओ सत्य प्रकाश ने प्राथमिक विद्यालय अवधेश नगर, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट नवनीत सेहरा, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट निधि बंसल, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम, बीएसए, बीईओ द्वारा विद्यालय पहुंचे। पर्यवेक्षण के आधार पर सर्वाधिक अंक पाने वाले न्याय पंचायत स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र में 132, नगर क्षेत्र मुख्यालय में एक एवं नगर क्षेत्र बिन्दकी में एक विद्यालय चयनित किए गए। चयनित विद्यालयों की सूची सम्बन्धित बीडीओ के माध्यम से ग्राम प्रधानों को दी गई है। अब चयनित विद्यालयों के बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप सोमवार को ग्राम प्रधान द्वारा लड्डू वितरित किया जाएगा
Post a Comment