Header Ads

कस्तूरबा विद्यालयों के 13 शिक्षक व लेखाकार किये स्थानांतरित

 कस्तूरबा विद्यालयों के 13 शिक्षक व लेखाकार किये स्थानांतरित

देवरिया: कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की 13 शिक्षक और लेखाकार इधर से उधर कर दिए गए। बीएसए की सूची की जिलाधिकारी से मंजूरी मिलने के बाद शनिवार की स्थानांतरण की सूची जारी कर दी गई। स्थानांतरण सूची में दो वार्डेन, दो पूर्णकालिक शिक्षिका, चार अंशकालिक शिक्षक और पांच लेखाकार के नाम शामिल हैं।


कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय देसही देवरिया की वार्डेन अर्चना सिंह को लार भेजा गया है। रुद्रपुर की वार्डेन (अंग्रेजी विषय) सीमा गुप्ता को भाटपार रानी भेजा गया है। बनकटा की पूर्णकालिक शिक्षिका वंदना गुप्ता को गौरीबाजार, रामपुर कारखाना में पूर्णकालिक शिक्षिका विमला यादव को गौरीबाजार भेजा गया है। कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय भलुअनी में शारीरिक शिक्षा की अंशकालिक शिक्षिका सुनीता यादव को गौरीबाजार, पथरदेवा में अंशकालिक शारीरिक शिक्षक चंचल गुप्ता को भलुअनी और पथरदेवा में कम्प्यूटर विषय में अंशकालिक शिक्षक देवेंद्र कुमार मौर्य को देवरिया सदर भेजा गया है। गौरीबाजार में अंशकालिक शिक्षिका प्रतिभा मिश्रा को भटनी भेजा गया है। लेखाकार में ऊषा यादव को गौरीबाजार से देसही देवरिया, अनुराधा सिंह को रुद्रपुर से गौरीबाजार, अभिषेक यादव को देसही देवरिया से पथरदेवा, संतोष कुमार को भटनी से रुद्रपुर और मुन्ना कुमार को पथरदेवा से भटनी स्थानांतरित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं