गैरहाजिर मिले पांच स्कूलों के 14 शिक्षक, वेतन कटा:- बीएसए ने किया निरीक्षण, सेवा पुस्तिका में दर्ज की गई अनुपस्थिति
गैरहाजिर मिले पांच स्कूलों के 14 शिक्षक, वेतन कटा:- बीएसए ने किया निरीक्षण, सेवा पुस्तिका में दर्ज की गई अनुपस्थिति
वाराणसी , चोलापुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने शनिवार को चोलापुर ब्लॉक के विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान पांच विद्यालयों के 14 शिक्षक और शिक्षा मित्र अनुपस्थित मिले।
गैरहाजिर शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के साथ उनकी सेवा पुस्तिका में अनुपस्थित दर्ज किया गया। बीएसए ने पहले प्राथमिक विद्यालय रसड़ा का निरीक्षण किया। जहां पांच शिक्षक अनुपस्थित मिले।
वहीं, प्राथमिक विद्यालय भीदूर में तीन शिक्षामित्र, प्राथमिक विद्यालय कोईलो में दो शिक्षक व प्राथमिक विद्यालय भदवा में चार शिक्षक अनुपस्थित थे। इन सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोका गया है।
कार्रवाई के बाद भी नहीं होता
सुधार शिक्षकों के गैरहाजिर होने का यह पहला मामला नहीं है। कोरोना काल के बाद जब से विद्यालय खुले हैं, बीएसए लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। पिछले दो महीने में बीएसए ने अब तक विभिन्न ब्लॉकों के 16 विद्यालयों का निरीक्षण किया है। छह प्रधानाध्यापकों व दो सहायक अध्यापकों पर निलंबन की कार्रवाई हुई है। 53 सहायक अध्यापकों का वेतन जारी नहीं हुआ
कब-कब किया निरीक्षण
■ तीन सितंबर समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश की अपर परियोजना निदेशक ने विद्यालयों का निरीक्षण किया।
■ 15 सितंबर बड़ागांव के एक विद्यालयों का निरीक्षण
16 सितंबर सेवापुरी व काशी विद्यापीठ ब्लॉक संसाधन केंद्र का निरीक्षण
25 सितंबर चोलापुर ब्लॉक के दो स्कूलों का निरीक्षण
27 सितंबर काशी विद्यापीठ ब्लॉक के 3 विद्यालयों का निरीक्षण
5 अक्तूबर हरहुआ ब्लाक के चार विद्यालय का निरीक्षण
12 अक्तूबर पिंडरा ब्लॉक के चार विद्यालयों का निरीक्षण
30 अक्तूबर चोलापुर ब्लॉक के पांच विद्यालयों का निरीक्षण
Post a Comment