टीईटी की परीक्षा की तैयारियां हुईं शुरू, संभल जिले में 14 परीक्षा केंद्रों पर होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा
टीईटी की परीक्षा की तैयारियां हुईं शुरू, संभल जिले में 14 परीक्षा केंद्रों पर होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा
संभल। शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए संभल जिले में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए। दरअसल, परिषदीय स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करना अनिवार्य है।
इसके लिए बीएड, बीटीसी, डीएलएड उत्तीर्ण अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। एसएम इंटर कालेज चंदौसी, चंदौसी इंटर कालेज, नानकचंद आदर्श इंटर कालेज, एनकेबीएमजी डिग्री कालेज चंदौसी, बीएमजी इंटर कालेज चंदौसी, एसएम डिग्री कालेज चंदौसी, एफआर इंटर कालेज, हिंद इंटर कालेज संभल, शंकर भूषण शरण जनता इंटर कालेज संभल, जवाहरलाल मैमोरियल इंटर कालेज सिरसी, एमजीएम डिग्री कालेज संभल, राजकीय डिग्री कालेज हयातनगर, राजकीय कन्या इंटर कालेज संभल, आचार्य मुक्तेश हकीम रईस सरस्वती इंटर कालेज में 28 नवंबर को परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी।
जिलाधिकारी ने परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं।
Post a Comment