Header Ads

यूपी में 15 आइएएस अधिकारियों के तबादले, दो अधिकारियों का ट्रांसफर निरस्त: कई जिलों के बदले डीएम

 यूपी में 15 आइएएस अधिकारियों के तबादले, दो अधिकारियों का ट्रांसफर निरस्त: कई जिलों के बदले डीएम

लखनऊ : : शासन ने गुरुवार देर रात 15 आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इससे पहले बुधवार देर रात 12 आइएएस के तबादले किए गए थे। इसमें दो आइएएस के तबादले निरस्त कर दिए गए हैं।


डीएम अमेठी से डीएम मऊ के पद पर किया गया अरुण कुमार का तबादला रद कर दिया गया है वह अब डीएम अमेठी बने रहेंगे। विशेष सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग से डीएम अमेठी के पद पर भेजे गए शेषमणि पांडेय का तबादला भी निरस्त कर दिया गया है। वह अब हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग में विशेष सचिव रहेंगे। अयोध्या के जिलाधिकारी पद से हटाए जाने के बाद प्रतीक्षारत अनुज कुमार झा को निदेशक पंचायती राज बनाया गया है।

शासन ने बुधवार देर रात छह जिलों में नए डीएम तैनात किए, जबकि तीन जिलों में नए मुख्य विकास अधिकारी को भेजा। अपर निदेशक सूडा आलोक सिंह को ललितपुर का जिलाधिकारी तैनात किया गया है। विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग डा. चंद्रभूषण को हमीरपुर, डीएम रामपुर महेंद्र बहादुर सिंह को लखीमपुर खीरी और विशेष सचिव सिंचाई अविनाश कृष्ण सिंह को मैनपुरी का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

सीडीओ रायबरेली ईशा प्रिया को सीडीओ प्रतापगढ़ के पद पर भेजा गया है। सीडीओ प्रतापगढ़ रहे प्रभास कुमार अब रायबरेली में यह जिम्मेदारी संभालेंगे। मैनपुरी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहे ऋषिराज को बदायूं का प्रभारी सीडीओ बनाया गया है। सीडीओ बदायूं रहीं निशा को बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर तैनाती दी गई।

नौ आइपीएस व 92 पीपीएस बदले : सरकार ने नौ आइपीएस अफसरों के अलावा प्रांतीय पुलिस सेवा के 92 अधिकारियों के तबादले किये गए हैं। इसमें शशिकांत स्टाफ पुलिस अधीक्षक/आफीसर एडीजी जोन लखनऊ से पुलिस अधीक्षक लोक शिकायत मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उप्र लखनऊ, पंकज कुमार पांडेय पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक नगर आजमगढ़ से पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय उप्र लखनऊ, डा. श्रीप्रकाश द्विवेदी पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी प्रतापगढ़ से पुलिस अधीक्षक उप्र पावर कारपोरेशन लिमिटेड लखनऊ, अष्टभुजा प्रसाद सिंह पुलिस अधीक्षक कानपुर आउटर को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ बनाया गया है।

शैलेंद्र कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अयोध्या से अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर, रविशंकर निम अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान उप्र लखनऊ से अपर पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर, डा. सुरेंद्र प्रताप सिंह उप सेनानायक एसडीआरएफ लखनऊ से अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी प्रतापगढ़ भेजे गए।

कोई टिप्पणी नहीं