Header Ads

नए महाविद्यालय खोले जाने के लिए 15 अप्रैल तक मिलेगी संबद्धता

 नए महाविद्यालय खोले जाने के लिए 15 अप्रैल तक मिलेगी संबद्धता

लखनऊ : उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बीएड पाठ्यक्रम के अलावा नए महाविद्यालयों के खोले जाने व चल रहे संस्थानों में स्नातक, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू होने हैं। नए महाविद्यालय खोले जाने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से आनलाइन संबद्धता देने की अंतिम तारीख 15 अप्रैल निर्धारित की गई है।


संबद्धता देने की प्रक्रिया दो चक्रों में पूरी की जाएगी। शासन ने शैक्षिक सत्र 2021-22 व 2022-23 सहित आगामी सत्रों के लिए उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालयों की ओर से आनलाइन अनापत्ति व संबद्धता प्रस्तावों के निस्तारण के लिए समय सारिणी जारी कर दी है। इस संबंध में निदेशक उच्च शिक्षा व राज्य विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को निर्देश दिया गया है कि वे इसका अनुपालन कराएं।

कोई टिप्पणी नहीं