बड़ी कार्रवाई: 15 परिषदीय शिक्षक निलंबित व एक दर्जन का रोका गया वेतन, शिक्षकों में हड़कंप
बड़ी कार्रवाई: 15 परिषदीय शिक्षक निलंबित व एक दर्जन का रोका गया वेतन, शिक्षकों में हड़कंप
बीएसए ने गुरूवार को निरीक्षण के दौरान कई स्कूलों में कमियां पाए जाने पर 15 शिक्षकों को निलंबित कर दिया। इसके अलावा एक दर्जन शिक्षक व शिक्षामित्रों का वेतन व मानदेय पर भी रोक लगाई है। यह कार्रवाई खंड शिक्षा अधिकारी मानिकपुर के निरीक्षण के दौरान मिली कमियों के आधार पर हुई है। बड़ी कार्रवाई के बाद शिक्षकों में हड़कंप मच गया।
खंड शिक्षाधिकारी मानिकपुर कृष्णदत्त पाण्डेय ने बीते दिनों विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया था। जिसमें काफी कमियां व लापरवाही उजागर हुई थीं। प्राथमिक विद्यालय बगरहा में कमियां पाए जाने पर प्रधानाध्यापक बंशगोपाल पटेल, सहायक अध्यापक नीलम सिंह, हीरालाल विश्वकर्मा का एक दिन का वेतन तथा शिक्षामित्र रामेंद्र कुमार, उमेश कुमार व शिवपूजन पांडेय का मानदेय काटने के साथ ही स्पष्टीकरण मांगा गया है।
इसी तरह प्राथमिक विद्यालय जगन्नाथपुरम के प्रधानाध्यापक राजेश पटेल, सहायक अध्यापक शैलेंद्र मिश्रा को निलंबित किया गया है। जबकि शिक्षामित्रों के मानदेय पर रोक लगाई गई है। कंपोजिट विद्यालय इटवा डुलैला में लापरवाही बरतने पर प्रधानाध्यापक राघवेन्द्र विक्रम वेद, सहायक अध्यापक भानुप्रताप सिंह, गायत्री यादव, संतशरण, अनुपमा त्रिपाठी, प्रियंका यादव को अग्रिम आदेशों तक निलंबित किया गया है।
इसके साथ ही सहायक अध्यापक रश्मि सोनी का वेतन व शिक्षामित्र राजेश पांडेय, विनोद त्रिपाठी, संगीता कंचनी, अनुदेशक ओमप्रकाश का वेतन रोका गया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय बंबिया में खामिया मिलने पर सहायक अध्यापक संतोष कुमार व मनोज गौतम को निलंबित किया गया है। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय अरवारा के सहायक अध्यापक राजाराम, सुधीर कुमार, चंद्रकांत सिंह, राजपाल, योगेंद्र कुमार को भी बीएसए ने निलंबित किया है। बीएसए राजीव रंजन मिश्र का कहना है कि निरीक्षण दौरान काफी खामियां व लापरवाही पाई गई है। जिसके आधार पर कार्रवाई हुई है।
Post a Comment