Header Ads

बीएड की पूल काउंसिलिंग में 18305 अभ्यर्थियों को सीट आवंटित, 8 नवंबर से शुरू होगी सीधी काउंसिलिंग प्रक्रिया

 बीएड की पूल काउंसिलिंग में 18305 अभ्यर्थियों को सीट आवंटित, 8 नवंबर से शुरू होगी सीधी काउंसिलिंग प्रक्रिया

लखनऊ। लखनऊ विवि द्वारा बीएड में दाखिले के लिए आयोजित की गई पूल काउसिलिंग का सीट आवंटन परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया। पूल काउंसिलिंग में कुल 18305 अभ्यर्थियों को बीएड महाविद्यालयों में सीट आवंटित किए गए। इन छात्रों को 30 अक्तूबर तक दाखिले की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। अब 8 नवंबर से बीएड की बची हुई सीटों पर सीधी काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।



संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड की राज्य समन्वयक प्रो. अमीता बाजपेयी ने बताया कि पूल काउंसिलिंग में 23161 छात्रों ने पंजीकरण किया था। इनमें से 22993 छात्रों ने सीट लॉक की और 18305 छात्रों को सीट आवंटित हुई। 168 छात्र ऐसे थे जिन्होंने पंजीकरण तो कराया लेकिन सीट लॉक नहीं की। जिन छात्रों को सीट आवंटित हुई है उन्हें 30 अक्तूबर तक लविवि की वेबसाइट पर लॉगइन कर सीट आवंटन व पुष्टिपत्र डाउनलोड करना होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं