बेसिक स्कूलों की दिव्यांग बालिकाओं को मिलेंगे 200 रुपये
बेसिक स्कूलों की दिव्यांग बालिकाओं को मिलेंगे 200 रुपये
कन्नौज। प्रदेश सरकार परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहीं दिव्यांग बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए 200 रुपये प्रतिमाह देने जा रही है। इसके लिए 40 प्रतिशत दिव्यांगता का प्रमाणपत्र होना जरूरी होगा। चयन स्पेशल एजुकेटर और फिजियोथेरेपिस्ट करेंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी केके ओझा ने गुरुवार को बताया कि परिषदीय स्कूलों में करीब 3000 दिव्यांग व मूक बधिर बच्चे पढ़ रहे हैं। जिन बालिकाओं के पास 40 प्रतिशत तक दिव्यांग का प्रमाणपत्र होगा, उनका चयन किया जाएगा। इस वर्ष 125 बालिकाओं के चयन का लक्ष्य है। इससे अधिक होने पर उन्हें भी योजना का लाभ दिया जाएगा। धनराशि 10 माह तक दी जाएगी। चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पिछले वर्ष 150 बालिकाओं का चयन किया गया था।
Post a Comment