पुरानी पेंशन बहाली के लिए पदयात्रा 22 व शंखनाद रैली 21 नवंबर को
पुरानी पेंशन बहाली के लिए पदयात्रा 22 व शंखनाद रैली 21 नवंबर को
लखनऊ : अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश पुरानी पेंशन की बहाली और निजीकरण के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष कर रहा है। अटेवा से जुड़े प्रदेश भर के शिक्षक, कर्मचारी व इंजीनियर संगठन 22 अक्टूबर को एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो पदयात्र प्रदेश में निकालकर सरकार को ज्ञापन सौंपेंगे।
प्रदेश मीडिया प्रभारी डा. राजेश कुमार ने बताया कि सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो 21 नवंबर को लखनऊ में विशाल पेंशन शंखनाद रैली की जाएगी। अटेवा ने पदयात्र और पेंशन शंखनाद रैली के लिए कर्मचारी, अधिकारी और शिक्षक संगठनों से सम्मिलित होने के लिए समर्थन मांगा था जिसके क्रम में अटेवा को समर्थन पत्रों का सिलसिलाजारी है।
Post a Comment