अटेवा न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में 22 को निकालेगा पदयात्रा
अटेवा न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में 22 को निकालेगा पदयात्रा
लखनऊ। ऑल इंडिया टीचर्स इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) न्यू पेंशन स्कीम और निजीकरण को रोकने के लिए 22 अक्तूबर को निजीकरण भारत छोड़ो' पदयात्रा निकालेगा। मांग पूरी न होने पर 21 नवंबर को लखनऊ में रैली करने का एलान किया है। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के पदाधिकारियों ने • शनिवार को गांधी भवन में हुई सभा में यह घोषणा की। अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि एक नेता सांसद विधायक बनते ही पुरानी पेंशन का हकदार हो जाता है।
लेकिन कर्मचारी को 30-35 वर्ष की • सेवा के बाद भी पेंशन नहीं मिलती है। यह अन्याय है। प्रदेश के तमाम शिक्षक व कर्मचारी संगठनों ने न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ अभियान
लेकिन कर्मचारी को 30-35 वर्ष की • सेवा के बाद भी पेंशन नहीं मिलती है। यह अन्याय है। प्रदेश के तमाम शिक्षक व कर्मचारी संगठनों ने न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ अभियान
को समर्थन देने की घोषणा की है।
Post a Comment