Header Ads

अल्टीमेटम:- शिक्षक 24 घंटे के अंदर डीबीटी पोर्टल पर छात्र-छात्राओं की फीडिंग पूरी करने के निर्देश

 अल्टीमेटम:- शिक्षक 24 घंटे के अंदर डीबीटी पोर्टल पर छात्र-छात्राओं की फीडिंग पूरी करने के निर्देश

छिबरामऊ। प्राथमिक विद्यालय हाथिन में हुई संकुल शिक्षकों की बैठक में खंड शिक्षाधिकारी सुनील कुमार दुबे ने सभी शिक्षकों को 24 घंटे के अंदर डीबीटी पोर्टल पर छात्र-छात्राओं की फीडिंग पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही शिक्षक डायरी का नियमित अभिलेखीकरण करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक समय पर स्कूल पहुंचें।



बीईओ ने कहा कि ऑनलाइन अध्यापक उपस्थिति समय से व सही सिस्टम से की जाए। इसमें कोई त्रुटि न हो शिक्षक डायरी का नियमित अभिलेखीकरण करें। विद्यालय का समय अध्यापकों के लिए सुबह साढ़े आठ से दोपहर बाद साढ़े तीन बजे तक है। सभी शिक्षक इस समय का ध्यान रखें। एसएमसी की बैठक हर माह होनी चाहिए। दीक्षा, प्रेरणा व रोड एलोग एप सभी शिक्षकों के मोबाइल में ऑनलाइन अवकाश किसी ग्रुप डाउनलोड होना चाहिए। न डालें। केवल प्रधानाध्यापक को अवगत कराया जाए। इस दौरान मीना राठौर, शैलेश कुमार मिश्रा, कुलदीप यादव, अनुपम अवस्थी, प्रभाकांत, अविनाश मोहन, धर्मेंद्र सिंह बैस, रामेंद्र कुमार, आदर्श दुबे, सोहित खान, मो. आकिल खान, जितेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार, पंकज वाजपेयी और मो. आरिफ सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं