Header Ads

25 अक्टूबर से बेसिक के स्कूलों में लागू होगा प्रार्थना पंचांग

 25 अक्टूबर से बेसिक के स्कूलों में लागू होगा प्रार्थना पंचांग

फतेहपुर : 25 अक्टूबर से शुरू हो रहे प्रार्थना का पंचांग कार्यक्रम की रूपरेखा को तय करने के लिए डीएम अपूर्वा दुबे ने विकास भवन सभागार में बैठक बुलाई। सीडीओ सत्य प्रकाश और तीनों तहसीलों के एसडीएम सहित विभागाध्यक्षों के संग बैठक करके उन्होंने खुद के द्वारा तैयार किए गए नवाचार उन्मुखीकरण कार्यशाला में योजना के सफलता के लिए टिप्स दिए। कहाकि अच्छा काम करने वालों का न्याय पंचायत स्तर पर चयन होगा और सोमवार को संबंधित शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। डीएम ने अफसरों को निर्देशित किया कि वह परिषदीय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की प्रार्थना सभा का हिस्सा बनें।


सीडीओ ने कहाकि सभी अधिकारी कार्यक्रम का हिस्सा हैं। प्रार्थना सभा में पहुंचे और रिपोर्ट तैयार करें। सुधार के लिए सुझाव दें। इसके लिए बीडीओ सहित सभी अफसर पूरे मनोयोग से योगदान देंगे। बीएसए के संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि डीएम के द्वारा नवाचार किया जा रहा है। जिसमें प्रार्थना सभा में बच्चों को प्रतिदिन महापुरुषों का जीवन वृत्त बताया जाए। बच्चों में साफ सफाई के लिए प्रेरित किया जाए। इसके साथ ही बच्चों से शब्दों को शुद्ध उच्चारण करवाया जाएगा। बच्चे घर में किस समय पढ़ाई करते हैं किस समय खेलते हैं फिर उसमें सुधार करवाया जाए। यह कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह 9 बजे प्रार्थना सभा में किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं