जू. हाईस्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा की उत्तरमाला जारी, आनलाइन शुल्क जमा कर 26 अक्टूबर तक कर सकेंगे आपत्ति, देखें आधिकारिक विज्ञप्ति व खबर
जू. हाईस्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा की उत्तरमाला जारी, आनलाइन शुल्क जमा कर 26 अक्टूबर तक कर सकेंगे आपत्ति, देखें आधिकारिक विज्ञप्ति व खबर
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक पद के लिए चयन परीक्षा-2021 की प्रश्नपुस्तिकाओं की चारों सीरीज की उत्तरमाला वेबसाइट https://updeled.gov.in/ पर जारी कर दी है।
उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक पद के लिए चयन परीक्षा-2021 की प्रश्नपुस्तिकाओं की चारों सीरीज की उत्तरमाला वेबसाइट पर जारी कर दी है। अभ्यर्थियों को उत्तरमाला के जिन उत्तरों पर आपत्ति हो, वह आनलाइन शुल्क जमा कर 23 अक्टूबर को दोपहर बाद से 26 अक्टूबर तक वेबसाइट पर आपत्ति कर सकते हैं। विशेषज्ञ के परीक्षण में आपत्ति सही पाए जाने पर शुल्क आनलाइन वापस कर दिया जाएगा। प्रदेश में सहायक अध्यापक के 1504 और प्रधानाध्यापक के 390 पदों के लिए 17 अक्टूबर को दो पालियों में 737 केंद्रों पर परीक्षा कराई गई थी। इसके लिए कुल 3,51,643 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव संजय कुमार उपाध्याय ने कहा है कि उत्तरमाला का परीक्षण कर अभ्यर्थी प्रति प्रश्न 500 रुपया शुल्क जमाकर निर्धारित तिथि तक आपत्ति कर सकते हैं। इसका विषय विशेषज्ञ से परीक्षण कराया जाएगा। विषय विशेषज्ञों द्वारा अभ्यर्थी की आपत्ति गलत पाए जाने पर शुल्क वापस नहीं किया जाएगा। आपत्ति सही होने पर प्रति प्रश्न की दर से शुल्क आनलाइन वापस कर दिया जाएगा। आपत्तियों का निस्तारण किए जाने के बाद अंतिम उत्तरमाला जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर यह स्पष्ट रूप से अवगत कराया कि आनलाइन आपत्ति दर्ज कराने में किसी भी प्रकार के साक्ष्य वेबसाइट पर अपलोड नहीं करने हैं। अभ्यर्थी सिर्फ आपत्ति के साक्ष्य के रूप में संदर्भित पुस्तक का नाम, लेखक का नाम एवं पृष्ठ संख्या अंकित कर सकते हैं। आपत्तियां सिर्फ आनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी।
Post a Comment