सर्वर ने रोका 27 जिलों में स्कूल आवंटन: पारस्परिक तबादले से आए शिक्षक दिनभर हुए परेशान, प्रयागराज में 109 शिक्षकों को आज बुलाया गया
सर्वर ने रोका 27 जिलों में स्कूल आवंटन: पारस्परिक तबादले से आए शिक्षक दिनभर हुए परेशान, प्रयागराज में 109 शिक्षकों को आज बुलाया गया
पारस्परिक ट्रांसफर से आए परिषदीय शिक्षकों का ऑनलाइन स्कूल आवंटन सर्वर ठप होने से 27 जिलों में नहीं हो सका। शिक्षक पूरे दिन परेशान रहे। पहले 11 और फिर 3 बजे काउंसिलिंग स्थल पर पहुंचे, लेकिन आखिर में उन्हें बिना विकल्प भराए लौटा दिया गया। सर्वाधिक परेशानी शिक्षिकाओं को हुई जो बच्चों के साथ घर से काउंसिलिंग स्थल तक चक्कर लगाती रहीं।
प्रयागराज में पारस्परिक तबादले से आए 109 शिक्षकों को सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय मम्फोर्डगंज में शाम 6 बजे के बाद बताया गया कि स्कूल आवंटन बुधवार को होगा। सर्वर डाउन होने से मंगलवार को कार्यवाही टालनी पड़ी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने 27 जिलों में स्कूल आवंटन बुधवार को किए जाने का पत्र जारी किया। इनमें अमरोहा, बलिया, बरेली, एटा, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गोंडा, गोरखपुर, जालौन, जौनपुर, कन्नौज, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखनऊ, महाराजगंज, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, सहारनपुर, शामली, सिद्धार्थनगर व उन्नाव शामिल हैं।
Post a Comment