शिक्षकों ने तैयार की धरना प्रदर्शन की रणनीति, 28 को धरना देंगे शिक्षक व कर्मचारी
शिक्षकों ने तैयार की धरना प्रदर्शन की रणनीति, 28 को धरना देंगे शिक्षक व कर्मचारी
बहराइच / महसी : कर्मचारी शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच की बैठक शनिवार को जिला उद्यान कार्यालय परिसर में हुई। अध्यक्षता मंच अध्यक्ष आनंद कुमार पाठक ने की। संचालन महासचिव इं. चंद्र प्रताप ने किया।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि 28 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर अपनी मांगों के लिए शिक्षक व कर्मचारी धरना देंगे। इसके लिए सभी घटक संगठनों को अपनी रणनीति बनाकर कार्य करना है। जिला सचिव विजय कुमार उपाध्याय ने कहा यदि सरकार ने न्यायोचित मांगों पर विचार नहीं किया तथा पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मागें नहीं मानी तो बड़ा आंदोलन होगा। इस मौके पर आरके वर्मा, संयोजक आरके चौधरी, नीरज वर्मा, बीडी सिंह, आर पंडित मशरीकी, बृजेश गुप्त, इकबाल खान, बिजेंद्र देव सिंह, सुनील वर्मा, धनपत यादव, ओमकार यादव, तनवीर आलम मौजूद रहे। संकुल केंद्र नौतला में शिक्षकों ने बैठक कर आगामी 28 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रदर्शन की रणनीति तय की। आकस्मिक अवकाश पर रहकर प्रदर्शन में शामिल होने की बात कही। उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री देवेंद्र सिंह ने कहा कि 21 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया जाएगा। वीरेंद्र ओझा के नेतृत्व में भगवानपुर में बैठक हुई। अभिषेक दीक्षित, सुनील सिंह, पीयूष सिंह, विमलेश आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment