Header Ads

एक या 2 दिन के भीतर शिक्षकों के खाते में होगा वेतन

 एक या 2 दिन के भीतर शिक्षकों के खाते में होगा वेतन

शिक्षकों के वेतन के लिए मिली 117 करोड़ की ग्रांट
फिरोजाबाद। त्योहार पर वेतन न मिलने से परेशान शिक्षकों की चिंता फिलहाल दूर हो गई है। शासन ने परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के लिए 117 करोड़ रुपये की ग्रांट को बेसिक शिक्षा विभाग में भेज दिया है। बृहस्पतिवार तक शिक्षकों के खातों में वेतन पहुंचना शुरू हो जाएगा।




नवरात्र के बाद से त्योहार का सीजन शुरू हो गया था। करवाचौथ, दिवाली सहित अन्य त्योहार भी नजदीक हैं। डेंगू के कारण लोगों पर आर्थिक संकट भी पड़ गया है। ऐसे में परिषदीय शिक्षकों को सितंबर माह का वेतन नहीं मिला था। त्योहार नजदीक



होने के साथ ग्रांट न होना शिक्षकों के लिए चिंता का विषय था। इससे करीब जिले के छह हजार शिक्षक प्रभावित थे। मगर, ग्रांट आने से वेतन मिलने की उम्मीद जाग गई है।

जिले में हर माह परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों का वेतन के रुपये में 38 करोड़ रुपये का बजट खर्च किया जाता है। इसके अलावा शिक्षामित्र, अनुदेशकों और रसोइयों को अलग से मानदेय जारी होता है।

कोई टिप्पणी नहीं