30 मिनट देरी से स्कूल पहुंचने पर BEO ने एक दिन का वेतन काटने के दिए आदेश, दी यह चेतावनी
30 मिनट देरी से स्कूल पहुंचने पर BEO ने एक दिन का वेतन काटने के दिए आदेश, दी यह चेतावनी
कुलपहाड़ (महोबा)। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के अनुपस्थित रहने की लगातार मिल रहीं शिकायतों पर गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी जैतपुर गौरव शुक्ला ने कुलपहाड़, मंगरौल, टिकरिया समेत कई गांवों के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया।
कुलपहाड़ के उर्दू मीडियम स्कूल में सभी अध्यापक उपस्थित मिले जबकि नवीन प्राथमिक विद्यालय कठवरिया में शिक्षिका निधि सिंह अनुपस्थित मिलीं। 30 मिनट देरी से स्कूल पहुंचने पर एबीएसए ने एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए।
खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अध्यापकों को स्कूल में हर हाल में समय से पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। पढ़ाई की गुणवत्ता को बनाए रखना होगा। लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment