समूह ‘ग’ के 300 पद बढ़े, अब 2600 भर्तियां
समूह ‘ग’ के 300 पद बढ़े, अब 2600 भर्तियां
निकायों में समूह ग के खाली 2600 पदों का प्रस्ताव उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को नए सिरे से भेजा जाएगा। पहले समूह ग के 2375 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन 300 और पद खाली होने से अब संशोधित प्रस्ताव भेजने की तैयारी है।
राज्य सरकार ने सभी विभागों को निर्देश दिया है कि सेवानिवृत्ति के बाद जितने भी पद रिक्त हुए हैं उनका संशोधित प्रस्ताव संबंधित आयोगों को भर्ती के लिए भेजा जाए। निकाय ने समूह ‘ग’ के 2375 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजा था। इसीलिए स्थानीय निकाय निदेशालय संशोधित भर्ती संबंधी प्रस्ताव अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजने की तैयारी में है। निदेशालय ने समूह घ के 5154 पदों पर भर्ती करना चाहता था, लेकिन जल निगम से कर्मचारियों के समायोजन होने की वजह से इन पदों को अब सीधी भर्ती के माध्यम से नहीं भराया जाएगा।
Post a Comment