Header Ads

अब संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों को 30 नवंबर को मिलेंगे शिक्षक

 अब संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों को 30 नवंबर को मिलेंगे शिक्षक

लखनऊ : अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) संस्कृत माध्यमिक कालेजों के रिक्त पदों के लिए मानदेय शिक्षक 30 नवंबर को मिलेंगे। जिलों में दो माह में भी शिक्षकों का चयन पूरा नहीं हो सका है, इसीलिए तारीखें बढ़ाई गई हैं। मानदेय शिक्षकों का शैक्षिक सत्र 2021-22 व 2022-23 के लिए चयन होना है। अभ्यर्थियों का चयन शैक्षिक गुणांक तय होने के बाद साक्षात्कार के आधार पर होगा। 15 नवंबर तक साक्षात्कार के बाद 20 को परिणाम घोषित होगा। चयनित शिक्षक 30 नवंबर से शिक्षण कार्य करेंगे।


संस्कृत माध्यमिक कालेजों में मानदेय शिक्षक रखने के लिए 24 जुलाई को शासनादेश जारी हुआ था। इसके तहत दो शैक्षिक सत्रों में नियमित शिक्षक के आने तक मानदेय शिक्षक कार्यरत रहेंगे। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने शिक्षकों के चयन के लिए अगस्त माह में समय सारणी जारी की थी। इसके तहत कालेजों में यदि सेवानिवृत्त शिक्षक कार्य कर रहे हैं तो उन्हें हटाया नहीं जाएगा। उन पदों को घटाकर अन्य का विज्ञापन जारी होगा। चयन प्रक्रिया में मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक नोडल अधिकारी हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अक्टूबर में ही चयन पूरा करने का निर्देश दिया था लेकिन, अभ्यर्थियों का गुणांक तय होने में समय लगा, इसीलिए साक्षात्कार व परिणाम का समय बढ़ाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं