डीएलएड की परीक्षा में 36 फीसदी अभ्यर्थी उत्तीर्ण
डीएलएड की परीक्षा में 36 फीसदी अभ्यर्थी उत्तीर्ण
बीटीसी 2015 और डीएलएड 2017, 2018 एवं 2019 की द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम रविवार को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया। 12 से 14 सितंबर तक हुई परीक्षा में डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर 2018 एवं 2019 बैच के 80092 प्रशिक्षु पंजीकृत थे। इनमें से 28652 अभ्यर्थी (35.77 फीसदी) ही उत्तीर्ण हो सके। 2019 बैच के पंजीकृत
63705 प्रशिक्षुओं में 61737 अभ्यर्थी परीक्षा में हुए थे। इनमें से 23853 अभ्यथी उत्तीर्ण और और 37884 अनुत्तीर्ण हो गए। वहीं, 2018 बैच के पंजीकृत 16387 अभ्यर्थियों में से 16260 प्रशिक्षु परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 4799 अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण घोषित किए गए। उत्तीर्ण प्रशिक्षु अब यूपी टीईटी में आवेदन के लिए अर्ह हो गए हैं।
63705 प्रशिक्षुओं में 61737 अभ्यर्थी परीक्षा में हुए थे। इनमें से 23853 अभ्यथी उत्तीर्ण और और 37884 अनुत्तीर्ण हो गए। वहीं, 2018 बैच के पंजीकृत 16387 अभ्यर्थियों में से 16260 प्रशिक्षु परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 4799 अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण घोषित किए गए। उत्तीर्ण प्रशिक्षु अब यूपी टीईटी में आवेदन के लिए अर्ह हो गए हैं।
Post a Comment