शासन ने देर रात किए वरिष्ठ 48 पीसीएस अफसरों के तबादले
शासन ने देर रात किए वरिष्ठ 48 पीसीएस अफसरों के तबादले
शासन स्तर पर गुपचुप तबादलों का दौर जारी है। बृहस्पतिवार देर रात 48 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए। इनमें लखनऊ सहित कई जिलों से अफसरों की अदला-बदली हुई है।
जिलों व सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक ही जिले में तीन वर्ष पूरा करने वाले अफसरों को भी इधर से उधर किया गया है। जबकि कई अफसरों के तबादले निरस्त भी किए गए हैं। तो कुछ को तबादला नीति से राहत भी दी गई है।
बड़ी संख्या में उपजिलाधिकारियों को पदोन्नति देकर सिटी मजिस्ट्रेट व अन्य समकक्ष पदों पर तैनात किया गया है। शासन ने ये तबादले पब्लिक डोमेन में जारी नहीं किया है, इससे पीसीएस संवर्ग में गहरी नाराजगी है। अधिकारी देर रात तक तबादलों की जानकारी के लिए परेशान रहे।
पीसीएस अधिकारी इधर से उधर
अजीत सिंह उप निदेशक मंडी से सचिव प्रयागराज विकास प्राधिकरण, संतोष कुमार एसडीएम लखनऊ से उप निदेशक मंडी, चंदन पटेल सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव से उप निदेशक मंडी, विजेता एसडीएम औरैया से सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव, भानु प्रताप सिंह अपर नगर आयुक्त कानपुर से एडीएम वित्त-राजस्व मऊ, सूर्यकांत त्रिपाठी एसडीएम लखनऊ से अपर नगर आयुक्त कानपुर, अतुल कुमार एडीएम चंदौली से सीआरओ मऊ, उमेश मिश्रा सिटी मजिस्ट्रेट इटावा से एडीएम वित्त-राजस्व चंदौली, राजेंद्र प्रसाद एसडीएम बरेली से सिटी मजिस्ट्रेट इटावा और विनय प्रकाश श्रीवास्तव एडीएम हमीरपुर से अपर आयुक्त कानपुर भेजे गए हैं।
इसी तरह रमेश चंद्र अपर आयुक्त प्रयागराज से एडीएम वित्त-राजस्व हमीरपुर, पंकज सिंह एसडीएम अयोध्या से अपर नगर आयुक्त लखनऊ, सहदेव मिश्र एडीएम वित्त-राजस्व बुलंदशहर से एडीएम प्रशासन एटा, विवेक मिश्र एडीएम प्रशासन एटा से एडीएम वित्त-राजस्व बुलंदशहर, सदानंद गुप्ता एसडीएम मेरठ से सिटी मजिस्ट्रेट हरदोई, धीरेंद्र प्रताप एसडीएम झांसी से एडीएम न्यायिक फतेहपुर, अभिषेक कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर से एडीएम वित्त-राजस्व फिरोजाबाद, अनूप कुमार एसडीएम मैनपुरी से सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर, सत्य प्रकाश सिंह सचिव कानपुर विकास प्राधिकरण से अपर आयुक्त कानपुर, शत्रोहन वैश्य एडीएम वित्त-राजस्व प्रतापगढ़ से सचिव विकास प्राधिकरण कानपुर और सुनील शुक्ला सिटी मजिस्ट्रेट जालौन से एडीएम वित्त-राजस्व प्रतापगढ़ भेजे गए हैं। वहीं वीरेंद्र मौर्य सिटी मजिस्ट्रेट जालौन और पल्लवी मिश्रा एसडीएम से सिटी मजिस्ट्रेट रायबरेली भेजी गईं।
राजेंद्र सिंह सेंगर अपर आयुक्त मुरादाबाद से संयुक्त प्रबंध निदेशक सहकारी चीनी मिल संघ, अशोक मौर्या सिटी मजिस्ट्रेट फर्रुखाबाद से ओएसडी राजस्व परिषद, दिपाली भार्गव एसडीएम कानपुर देहात से सिटी मजिस्ट्रेट फर्रुखाबाद, देवीदयाल अपर नगर आयुक्त वाराणसी से एडीएम वित्त-राजस्व कुशीनगर, दुष्यंत मौर्या एसडीएम आजमगढ़ से अपर नगर आयुक्त वाराणसी, राम अरज एडीएम भूमि अध्याप्ति लखनऊ से सदस्य वक्फ न्यायाधिकरण लखनऊ, धर्मेंद्र सिंह संयुक्त निदेशक बाल विकास पुष्टाहार से एडीएम भूमि अध्याप्ति लखनऊ, अनिल कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट बहराइच से एडीएम न्यायिक भदोही और ज्योति राय एसडीएम आगरा से सिटी मजिस्ट्रेट बहराइच ट्रांसफर किए गए।
अनूप श्रीवास्तव निदेशक दिव्यांगजन से विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, वैभव शर्मा एडीएम सिटी अयोध्या से एडीएम वित्त-राजस्व रामपुर, सलिल पटेल सिटी मजिस्ट्रेट झांसी से एडीएम सिटी अयोध्या, अरुण कुमार सिंह एसडीएम लखीमपुर खीरी से सिटी मजिस्ट्रेट झांसी, वंदिता श्रीवास्तव एसडीएम बांदा से एडीएम न्यायिक चित्रकूट, जंग बहादुर यादव अपर नगर आयुक्त शाहजहांपुर से जीएम शुगर मिल, मायाशंकर एसडीएम हरदोई से एडीएम न्यायिक अमरोहा और गंभीर सिंह सहायक नगर आयुक्त मुरादाबाद से सिटी मजिस्ट्रेट गाजियाबाद ट्रांसफर किए गए हैं।
Post a Comment